झारखंड के दुमका में बोर्ड एग्जाम इवेल्युएशन सेंटर में 18 अप्रैल की देर रात आग लग गई। इस आग में झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा की 800 से ज्यादा आंसर शीट जल गईं। इनमें से 200 से 250 कॉपियां पूरी तरह जल कर राख हो गईं, जबकि बाकियों का कुछ-कुछ हिस्सा जल गया। ये घटना श्री रामकृष्ण आश्रम इंटर कॉलेज में हुई। जानकारी के अनुसार, आग में जलीं ज्यादातर कॉपियां चेक की जा चुकी थीं। जो कॉपियां अभी चेक की जानी बाकी हैं, वे दूसरे कमरे में सुरक्षित हैं। यानी इस दुर्घटना का मूल्यांकन और रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर भूतनाथ राजवर ने बताया कि दुमका में कुल 4 इवेल्युएशन सेंटर हैं। रात लगभग 2 बजे श्री रामकृष्ण आश्रम इंटर कॉलेज में आग लगी। ऑन-ड्यूटी गार्ड ने सेंटर डायरेक्टर और एक्टिंग प्रिंसिपल प्रियंका कुमारी को इसकी जानकारी दी। प्रिंसिपल ने ही पुलिस को खबर की। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को बढ़ने से रोक दिया। इससे ज्यादा कॉपियां जलने से बच गईं। इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कर दी गई है, जिसके बाद आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट अगले सप्ताह तक झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई हैं। 10वीं की परीक्षा में 4.2 लाख और 12वीं की परीक्षा में 4.3 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल के आखिर तक जारी किए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ये खबर भी पढ़ें… भारत आएंगे अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस: अबॉर्शन, सेम सेक्स मैरिज के खिलाफ रहे, ट्रम्प की आलोचना करके माफी मांगी; जानें कंप्लीट प्रोफाइल अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को परिवार के साथ इटली पहुंच गए। इसके बाद 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात के बाद वेंस 21 अप्रैल की रात को जयपुर पहुंच जाएंगे। वेंस 24 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे। इस दौरान 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को भी संबोधित करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…
