करियर क्लैरिटी:ब्यूटीशियन और हेयर कटिंग इंडस्‍ट्री में बनाएं करियर; ट्रैवलिंग के शौकीन ऐसे पाएं पसंद की नौकरी

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 6 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल प्रयागराज से ज्ञानप्रकाश का है और दूसरा सवाल वाराणसी से अनंत मौर्या का है। सवाल 1- इलाहबाद डिग्री कॉलेज से बीए, बीएड और एमएड किया है। मैं टीचिंग के क्षेत्र में जाना चाहता था लेकिन अब टीचिंग में जाने का मन नहीं है। अब ब्यूटीशियन और हेयर कटिंग करना चाहता हूं। इसके कोर्स कहां से किए जा सकते हैं। कोर्स कहां से सीखें बताएं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता भंदराल बताती हैं- आपने अपने सवाल में बताया कि आप बीए, एमए, बीएड हैं। आपने 5-6 साल इसमें खर्च किए हैं, तो मेरी सलाह ये है टीचिंग को पूरी तरह मत छोड़िए। आप अपने आसपास किसी स्कूल में बतौर टीचर पढ़ाना शुरू कर सकते हैं। वहीं बात रही ब्यूटीशियन बनने और हेयर स्टाइलिश बनने की तो आप अपने शहर में ही कुछ सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं। ये आपको प्रयाग में मिल जाएंगे। कहां से करें सर्टिफिकेशन यहां ये कोर्स 3 महीने से 6 महीने तक के हो सकते हैं। शुरुआत कीजिए और देखिए आपको इसमें मजा आ रहा है या नहीं। सवाल 2- मैं वाराणसी शहर से हूं। 12वीं पास कर चुका हूं और मैं ट्रैवलिंग एजेंसी में जॉब करना चाहता हूं। मेरा ट्रैवलिंग में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है, तो इस तरह की जॉब मुझे कहां से और कैसे मिलेगी। मैं इस सेक्टर में जाने के लिए क्या करूं? जवाब – सीनियर करियर काउंसलर पारमिता शर्मा बताती हैं- ट्रैवलिंग में दो तरह के करियर चुन सकते हैं। प्रोफेशनल करियर और वोकेशनल करियर। इसके साथ ही आप चाहें तो बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म में BA या BBA कर सकते हैं। ट्रैवल में कई सारे करियर ऑप्शन हैं जैसे इसके साथ ही आप चाहें तो वोकेशनल कोर्स, सर्टिफिकेट प्रोग्राम और डिप्लोमा प्रोग्राम भी कर सकते हैं। अगर ट्रैवल एजेंसी में जॉब की बात करें तो पूरे जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Comment