करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 5 में आपका स्वागत है। आज का सवाल हमें भेजा है विकास और संचित ने। सवाल 1: मेरी ITI इलेक्ट्रिशियन 2025 में पूरी हो रही है। मेरा प्रश्न ये है मैं आगे जॉब करूं या कोई और कोर्स कर सकता हूं। मुझे मार्गदर्शन दीजिए। जवाब: सीनियर करियर काउंसलर श्वेता भंदराल बताती हैं- ग्रेजुएशन के साथ रेजिडेंशियल और कमर्शियल एरिया में इलेक्ट्रिशियन का काम शुरू कर सकते हैं। इसमें ऑप्शन यदि स्पेशलाइजेशन में काम करना चाहते हैं तो अपने आसपास चल रहे सोलर एनर्जी से जुड़ी फील्ड में भी काम के सकते हैं। अभी आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं, तो आप इसके साथ कुछ एडिशनल कोर्स भी कर सकते हैं जैसे ग्रेजुएशन के साथ ये सर्टिफिकेशन करें और आगे बढ़ें। सवाल 2: हमारा ग्रेजुएशन कंप्लीट हो गया है। हमने BBA किया है। हम क्या करें जिससे हमें नौकरी मिल पाए। जवाब: सीनियर करियर काउंसलर प्रीथा अजित बताती हैं- BBA खुद एक जॉब ऑरिएन्टेड कोर्स है। पहले तय करें आप किस फील्ड में जॉब करना चाहते हैं। जैसे कुछ सर्टिफिकेशन हासिल करके आप अपने स्किल को भी डेवलप कर सकते हैं। इनमें गवर्नमेंट के भी कुछ पोर्टल हैं जैसे इसके साथ यंग प्रोफेशनल वाला पोर्टल भी आप देख सकते हैं। इसमें आपको फ्री और पेड दोनों ही तरह के सर्टिफिकेशन कोर्स उपलब्ध हैं। लिंक्डइन पर अपना प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं। लोगों से कॉन्टेक्ट बिल्ड करें। इसके साथ ही सर्टिफिकेशन कोर्स ऑप्शन देखें। मैथ्स अच्छी है या एनालिटिक्स में अच्छे हैं तो टेली और एक्सेल जैसे कोर्स भी कर सकते हैं। पूरा जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें… मैसूर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 319 पदों पर भर्ती; 10वीं, 12वीं पास को मौका, एज लिमिट 35 साल द वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मैसूर में आंगनवाड़ी और सहायक की भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vnit.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 जून तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें MPSC ने असिस्टेंट कमिश्नर के 311 पदों पर निकाली भर्ती; एज लिमिट 38 साल, सैलरी 1 लाख 90 हजार तक महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट कमिश्नर के 311 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती एनिमल हसबेंडरी ग्रुप – ए के लिए निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 9 जून तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
