नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 2,582 पदों पर भर्ती की और गुजरात आंगनवाड़ी में 9,000 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ के सफल परीक्षण की और टॉप स्टोरी में जानकारी दिल्ली विधानसभा में पारित हुए फीस रेगुलेशन बिल 2025 की। करेंट अफेयर्स 1.यूनियन कैबिनेट ने MERITE स्कीम को लागू करने की मंजूरी दी 8 अगस्त को यूनियन कैबिनेट ने देश भर के 275 संस्थानों में MERITE यानी मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इम्प्रूवमेंट इन टेक्निकल एजुकेशन स्कीम को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 2. एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ का सफल परीक्षण 7 अगस्त को इंडियन रेलवे ने एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ का सफल परीक्षण किया। टॉप जॉब्स 1. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग में 2,582 पदों पर भर्ती पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड की ओर से स्टाफ नर्स के 2,582 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hrb.wb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : 2. गुजरात आंगनवाड़ी में 9,000 पदों पर भर्ती गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्य के 9,000 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. दिल्ली विधानसभा में फीस रेगुलेशन बिल 2025 पास 8 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में फीस रेगुलेशन बिल 2025 पास हो गया है। इसका उद्देश्य दिल्ली के गैर सरकारी स्कूलों में मनमाने तरीके से फीस वृद्धि पर रोक लगाना है। बहस के दौरान विपक्षी दल की तरफ से संशोधन के लिए 17 प्रस्ताव लाए गए, लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया। अब विधानसभा में पास होने के बाद बिल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद बिल कानून बन कर लागू हो जाएगा। कानून बन जाने के बाद ये बिल ना केवल प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाएगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, न्याय और जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा। 2. NCERT ने मैप विवाद की समीक्षा के लिए एक पैनल गठित किया स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने 13 अगस्त से प्रस्तावित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया। ये परीक्षा अब सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी। रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। SSC ने अपने ताजा नोटिस में आयोग ने कई मुद्दों पर सफाई भी दी है। आयोग ने नोटिस में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रणाली में कई सुधार लागू किए गए हैं। इसी क्रम में कैंडिडेट्स के लिए आधार वैरिफिकेशन को अनिवार्य किया गया है ताकि नकल और अन्य गड़बड़ियों को रोका जा सके। 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच हुई सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 के दौरान तकनीकी और अन्य कारणों से कई कैंडिडेट्स परीक्षा देने से वंचित रह गए। डेटा एनालिसिस करने के बाद में पता चला कि लगभग 55 कैंडिडेट्स के डेटा में खामियां हैं।
आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों को 29 अगस्त को दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका देने का निर्णय लिया है। इससे पहले SSC फेज 13 परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन का सामना कर रही है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
