जॉब एजुकेशन बुलेटिन:बिहार कर्मचारी चयन आयोग में 143 भर्ती; NTPC में 30 वैकेंसी; UPSC एग्‍जाम कैलेंडर 2026 जारी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार कर्मचारी चयन आयोग में लेबोरेटरी असिस्टेंट के 143 पदों पर भर्ती की और NTPC में 30 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात भारत की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी की और टॉप स्टोरी में जानकारी UPSC एग्‍जाम कैलेंडर 2026 की। करेंट अफेयर्स 1. देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी मिली 14 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास में हुई कैबिनेट बैठक में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी मिली। 2. शुभांशु शुक्ला 8 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत अब 8 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाएंगे। पहले ये मिशन 29 मई को होना था, लेकिन अब लॉन्च शेड्यूल में बदलाव हुआ है। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. बिहार कर्मचारी चयन आयोग में 143 पदों पर भर्ती बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : 5,200 – 20,200 रुपए प्रतिमाह 2. NTPC में 30 पदों पर भर्ती नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) में 30 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : फीस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. UPSC एग्‍जाम कैलेंडर 2026 जारी 15 मई को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने साल 2026 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा 24 मई, 2026 को आयोजित की जाएगी, जबकि मेन्स परीक्षा 21 अगस्त, 2026 से शुरू होगी। UPSC CSE 2026 का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी किया जाएगा और 3 फरवरी को एप्लिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS) की परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को होगी। 2. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी 15 मई को हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी HPBOSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कांगड़ा जिले के न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट्स साइना ठाकुर ने 696 या 99.43% अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 79.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 95,495 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था, जिसमें 75,862 पास हुए। 5,563 स्टूडेंट्स के कंपार्टमेंट आए हैं। इसके अलावा 13,574 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं यानी उन्हें दोबारा 10वीं में पढ़ाई करनी होगी। 3. JNU ने तुर्किये की Inonu यूनिवर्सिटी के साथ हुए एकेडमिक समझौते को सस्पेंड किया 14 मई को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ हुए एकेडमिक समझौते को सस्पेंड कर दिया। यूनिवर्सिटी ने भारत-पाक तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए ये फैसला लिया। दरअसल, 3 फरवरी 2025 को फैकल्टी एक्सचेंज और स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे प्रोग्राम को लेकर दोनों यूनिवर्सिटीज के बीच एक MoU साइन किया गया था। इसकी वैधता 2 फरवरी 2028 तक थी। इसमें JNU के दो प्रमुख सेंटर्स- स्कूल आफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज (SLL CS) और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (SIS) शामिल थे।

Leave a Comment