जॉब एजुकेशन बुलेटिन:10वीं पास के लिए राजस्‍थान में 53,749 भर्तियां; एमपी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की 1930 वैकेंसी; CUET UG सिटी स्लिप जारी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात मध्यप्रदेश आयोग यानी MPPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1930 पदों पर जारी हुए नोटिफिकेशन की और राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 53,749 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात मप्र के 9वें माधव राष्ट्रीय उद्यान के टाइगर रिजर्व घोषित किए जाने की और महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात के नावासारी जाने की। करेंट अफेयर्स 1. एमपी का माधव राष्ट्रीय उद्यान 9वां टाइगर रिजर्व बना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को सरकार इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। माधव टाइगर रिजर्व प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा। इस नए टाइगर रिजर्व का कोर क्षेत्र 375 वर्ग किलोमीटर, बफर क्षेत्र 1276 वर्ग किलोमीटर और कुल क्षेत्रफल 1751 वर्ग किलोमीटर होगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। 2. पीएम मोदी महिला दिवस पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी पहुंचे। यहां उन्होंने वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम के इस मेगा इवेंट की खास बात ये है कि महिला दिवस के मौके पर केवल महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया जाएगा। ऐसा देश में पहली बार होगा।इस मौके पर 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक आईजी और एक एडीजी सहित महिला पुलिसकर्मी PM के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालेंगी। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1.मप्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1930 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी एमपीपीएससी (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 23 मई को जारी किए जाएंगे। भर्ती परीक्षा 1 जून 2025 से आयोजित की जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : जारी नहीं 2. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 53,749 पदों के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी किए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 का संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 53,749 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि इससे पहले इस भर्ती के लिए 52,453 पद भरे जाने थे। इनमें से 48,199 पद नॉन-टीएसपी (Non-TSP) और 5,550 पद टीएसपी (TSP) क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 10वीं पास। एज लिमिट : फीस : सैलरी : पे मैट्रिक्स लेवल – 1 के अनुसार सिलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम पैटर्न : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. NTA ने CUET PG सिटी स्लिप जारी किए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट CUET PG 2025 के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। NTA ने कैंडिडेट्स को ये भी बताया कि ये एडमिट कार्ड नहीं है। इसका एंट्रेंस 13 मार्च से 1 अप्रैल के बीच कंप्यूटर बेसिस टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगा। परीक्षा 90 मिनट की होगी और तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और इसमें 157 सब्जेक्टस शामिल होंगे। 2. राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने (RSSB) ने साल 2025-2027 फरवरी तक होने वाली परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक, स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-2, जेल प्रहरी, पटवारी, जूनियर टेक्निशियन असिस्टेंट ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर समेत 44 पदों की नई डेट जारी की है। कैंडिडेट्स rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिवाइज्ड कैलेंडर देख सकते हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Comment