राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि विभाग के लिए निकाली गई 241 विभिन्न पदों की परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म में करेक्शन और बिना योग्यता आवेदन करने पर फॉर्म विड्रो की आज लास्ट डेट है। रात 12 बजे तक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयोग ने कैंडिडेट्स को अपना नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया है। परीक्षा के लिए जारी शर्तों के अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सहायक कृषि अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी तथा सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 12 से 19 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है। ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रोसेस यहां करें कॉन्टैक्ट आवेदन भी कर सकेंगे विड्रो वैकेंसी डिटेल्स : कृषि विभाग की भर्ती के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए करें यहां क्लिक
