7 भर्ती एग्जाम की मॉडल आंसर-की पर दर्ज कराएं आपत्ति:आज लास्ट डेट; ऑथेंटिक बुक्स के प्रमाण सहित करना होगा रात 12 बजे तक आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 7 प्रतियोगी परीक्षाओं की जारी की गई मॉडल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आज लास्ट डेट है। रात 12 बजे तक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने 6 अगस्त से आवेदन मांगे थे। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया- आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम अनुसार ही प्रविष्ट करनी होगी। इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिकेट) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करनी होगी। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। कैंडिडेट्स के अलावा कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज नहीं करा सकता। इन परीक्षाओं की जारी की गई आंसर-की यह रहेगा शुल्क और प्रोसेस यहां करें कॉन्टैक्ट

Leave a Comment